भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी 20 सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टिंडिज को 59 रनों से हराकर पांच मैचों की इस सीरीज में 3–1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेला जाने वाला है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे आवेश खान जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
पिछले कुछ मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर रहे युवा गेंदबाज आवेश खान ने इस मुकाबले में दमदार वापसी की और भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवेश खान ने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और ब्रैंडन किंग तथा डेवोन थॉमस जैसे बड़े विकेट झटके।
इनसे पिछले मुकाबले में आवेश खान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। तीसरे टी 20 में उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में ही 47 रन लुटा दिए थे और एक भी विकेट नही ले पाए थे। वही दूसरे टी 20 में भी वह सिर्फ 2.2 ओवर में ही 31 रन लुटा दिए थे और सिर्फ 1 सफलता मिली थी। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा था।
लेकिन अब उन्होंने फिर से चौथे टी 20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी कर ली है। वही उन्होंने अपनी इस वापसी के पीछे कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वार उनपर जताए गए विश्वास को श्रेय दिया। मैच के बाद आवेश खान ने इस बात का खुलासा किया। आवेश खान ने कहा की “मेरे कुछ गेम खराब होने के बावजूद भी मुझे कोच और कप्तान से काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे विश्वास दिलाया।”
आवेश ने आगे कहा की ” ऐसा अक्सर होता है और गेंदबाजों के लिए टी 20 एक आसान फॉर्मेट नही है। उन्होंने मुझे कहा की सिर्फ दो खराब मुकाबलों से आप खराब गेंदबाज नही बन जाते है। उनके इस विश्वास से मैने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच विनिंग प्रदर्शन किया।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या अगले मुकाबलों में भी आवेश खान अपने इस प्रदर्शन को जारी रख पाते है या नही।
