भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में एक विचित्र घटना घटित होते हुए देखी गयी। 14वें ओवर में भारत की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे।
इस ओवर की तीसरी गेंद को आवेश खान ने ऑफ़ साइड यॉर्कर डालने का फैसला किया और बल्लेबाज़ी कर रहे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ रासि वान दर दुसें ने इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ डिफेंड किया।
इसके बाद जब उन्होंने अपने बल्ले की ओर देखा तो वह बीच से टूट चुकी थी और उसमें बीचों बीच ऊपर से नीचे तक दरार आ चुकी थी जिसके बाद उन्हें नया बैट मंगवाना पड़ गया।
Rassie's bat was broken by a Pacey off-side yorker by Avesh Khan pic.twitter.com/6NWHkpEvq6
— Krishav (@iamkrishavC) June 9, 2022
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके ही निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा था। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने एक शानदार अर्धशतक जमाया और बाकि बैट्समैन ने भी अपना जरुरी योगदान दिया।
जिसकी बदौलत भारत इतना बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ रख पाया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर और वान दर दूसें के विस्फोटक अर्धशतकों की मदद से इस बड़े लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और 5 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
भारतीय टीम अगर इस मैच को जीत लेती तो यह टीम लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाली इतिहास की पहली टीम बनने का सौभाग्य प्राप्त कर लेती पर अफ़सोस की बात कि ऐसा नहीं हो पाया और अब अगले मैचों में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सीख कर वापसी करने को देखेगी।