सोमवार 28 मार्च को इस बार के आईपीएल में शामिल हुई दोनो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ी। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 5 विकेट्स से हरा दिया और अपने पहले आईपीएल मुकाबले में जीत हासिल की।
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ के तीन विकेट जल्दी ही गिरा दिए और मैच को अपनी पकड़ में लेना चाहा।
इसके बाद लखनऊ के मिडिल ऑर्डर में दीपक हुडा और आयुष बडोनी बल्लेबाजी करने आए जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से एक अच्छी पारी खेलते हुए लखनऊ की टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दीपक हुडा ने 41 गेंदों पर 55 तो आयुष बडोनी ने 41 गेंदों पर 54 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।
22 वर्षीय आयुष बडोनी जो की आईपीएल में अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे थे ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली ही पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो की बहुत ही खास है और आईपीएल में आज तक कोई नही बना पाया।
आयुष बडोनी आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू के अंदर 6 या उस से नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रनो की पारी खेली। भले ही उनकी टीम मुकाबला हार गई लेकिन आयुष ने अपने प्रदर्शन से सबको अपनी मौजूदगी के बारे में बता दिया।
