इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वे सीजन के 8वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आपस में भिड़ी और लखनऊ की टीम ने इस मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट्स से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी।
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने पिछले मैच की तरह ही बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। आयुष बडोनी ने इस मुकाबले में आयुष बडोनी ने सिर्फ 9 गेंदों पर 2 देखने लायक छक्के लगाए और अपनी टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया।
इस दौरान आयुष बडोनी के बल्ले से निकला छक्का स्टैंड में बैठे एक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के फैन के सिर पर जा लगी। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमे आयुष के बेहतरीन शॉट द्वारा फैन को चोट लगी।
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आयुष बडोनी की तारीफ की और बताया की वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई खोज है। केएल राहुल ने कहा की “आयुष एक बहुत बड़े निडर और साहसी खिलाड़ी है। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो सीखना चाहते है और ग्रो करना चाहते हैं। वह स्पिन गेंदबाजी कोच के साथ भी समय बिताते है।”
साथ ही केएल राहुल ने बताया की आयुष बडोनी की फॉर्म के पीछे विजय दहिया और लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर का बड़ा हाथ है। राहुल ने कहा की “आयुष के लिए श्रेय विजय दहिया और गौतम गंभीर को जाता हैं। वह दोनों आयुष को टीम में चाहते थे। उनकी बल्लेबाजी असाधारण है साथ ही वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खोज है।”
