बुधवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बाबर आजम अब ऐसे पहले कप्तान बन चुके हैं जिसने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन्स बना डाले हैं।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है। ऐसा कर के उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है जब विराट कोहली ने मात्र 17 पारियों में 1000 रन्स बनाए थे और ऐसा करने वाले वह सबसे पहले कप्तान बन गए थे।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इन 1000 रन्स के लिए केवल 13 पारियां ही लीं। बाबर आजम ने इस कीर्तिमान के साथ विराट कोहली को तो पीछे छोड़ा ही है पर इसके अलावा उन्होंने एबी डिविलियर्स, एलास्टर कुक, सौरभ गांगुली और केन विलियमसन जैसे दिग्गज कप्तानों को भी मात दे दी है।
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी शुरू से ही विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के पीछे पड़ा है और कई बार इसे सफलता भी मिल चुकी है। बाबर आजम को वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और अब वह एक बेहतर कप्तान के रूप में भी अपनी पहचान बनाना शुरू कर चुके हैं।
अगले कुछ महीनों में एशिया कप और टी20 विश्व कप भी शुरू होने वाले हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएगी। इस मुकाबले का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता है।
