पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचो की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है जोकि इंग्लैंड काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी बड़ी बात थी क्यूंकि अब धीरे धीरे बड़ी टीमे पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है जिस से आगे जाकर पाकिस्तान को बहुत फायदा होगा।
इस सीरीज की बात की जाए तो अभी तक ये सीरीज कमाल की हुई है जहाँ हमे कई सारे करीबी मुक़ाबले देखने को मिले जोकि अंतिम ओवर तक गए थे। आज इस सीरीज का 6वा मुकाबला खेला गया जिसे इंग्लैंड की टीम ने आराम से जीत कर इस सीरीज को 3-3 से बराबर कर दिया है।
इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को बिल्कुल नही छोड़ा और सभी की ताबड़तोड़ पिटाई की जिसमे सबसे बड़ा हाथ ओपनर फिल्प साल्ट का था जिन्होंने 41 गेंदों में 88 रनो की पारी खेली। उनकी ही इस धुंआधार पारी के कारण इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया।
इस मैच में हालांकि पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म ने आज एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। उन्होंने आज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी करी है जहाँ उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने ये कारनामा 81 पारियो में किया है। विराट ने भी ये कारनामा 81 ही पारी में किया था।