वर्तमान में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई हुई है जहां वह उनके साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। काफी सालो के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। वही दोनो ही टीमें टी 20 विश्वकप के फाइनल में भिड़ी थी और अब दोनो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होते देखने में अलग ही मजा रहेगा।
वही इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे नासिर हुसैन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम का एक इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने एक बड़ा ही हैरान कर देने वाली बात कहते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श बताया है।
नासिर हुसैन से बाबर आजम से यह पूछा था की आप किस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हुए खेलते हो और उनके जैसा बनना चाहते हो…? इस सवाल के जवाब में कप्तान बाबर आजम ने कहा की “मैं बचपन से ही एबी डिविलियर्स का फैन हूं। मैं उन्हें टीवी पर देखता था और जब मैदान पर जाता था तो उन्हें कॉपी करता था।”
उन्होंने आगे कहा की “वह जिस तरह से खेलते हैं, उनके अजब-गजब शॉट मुझे पसंद आते थे। मैं उनकी तरह दिखने साथ ही खेलने की कोशिश करता था।” वही एक मजे की बात यह है की 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली को अपना आदर्श बताया था लेकिन अब वह एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श बता रहे है।
