विश्व की सबसे बड़ी और प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वे सीजन का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है। वही इस समय भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में उनकी ही लीग पीएसएल का आयोजन हो रहा है जो की अब अपने अंतिम चरण में हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने को लेकर प्रतिबंध लगा है।
वही हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बेतुका बयान देते हुए आईपीएल को बेकार बता दिया और कहा की इसका कोई फायदा नहीं है। दरअसल हाल ही में उनकी टीम पेशावर ज़ाल्मी के एक पॉडकास्ट में उनसे सवाल पूछा गया की आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में से कौनसी लीग बेहतर है।
इसके जवाब में बाबर आजम ने बिग बैश लीग को चुना। बाबर आजम ने कहा की “आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की परिस्थितियां अलग होती है। वहां की पिच खेलने में बहुत तेज होती है और साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन आईपीएल में वही एशियाई पिचें होती है।”
ऐसे में फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को बेतुका बताया और कहा की बाबर आजम को आईपीएल खेलने का मौका नही मिल रहा इसलिए ऐसी बाते कह रहे है। वही अगर बात करे पीएसएल की तो आज पेशावर जाल्मी और इस्लामबाद यूनाइटेड के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।