क्रिकेट दुनिया के सबसे प्रसिद्ध गेम मे एक है और खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार फिट रहना पड़ता है और बहुत मेहनत करनी होती है साथ ही मे आज कल कॉम्पीटिशन बहुत बढ़ गया है क्यूंकि अभी सबको आपकी कमजोरी का पता चल जाता है और आपके विरोधी खिलाड़ी उसी का फायदा उठाने का कोशिश करते रहते है।
अभी ओडीआई और टी20 क्रिकेट मे बाबर आज़म नंबर एक पर है और उन्हें आने वाले समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है और उनकी तुलना अभी से ही विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से की जाती है। इसी चीज को लेकर दिनेश कार्तिक ने बातचीत मे कहा था कि बाबर आज़म जल्दी है तीनो फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन सकते है। उन्होंने अलग अलग नंबर पर खेल कर अच्छा प्रदर्शन किया है और उनमें तीनो फॉर्मेट मे नंबर 1 बनने की क्षमता भी है।
इसी चीज को लेकर अब बाबर आज़म का रिएक्शन भी आगया है। एक रिपोर्टर ने उनसे कहा कि दिनेश कार्तिक ने उनके बारे में ऐसा कहा है तो उसके जवाब मे उन्होंने कहा कि बिल्कुल सभी खिलाड़ी का सपना होता है कि वो तीनो फॉर्मेट मे नंबर 1 खिलाड़ी बने लेकिन इसे हासिल करने मे कड़ी मेहनत लगती है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नही है कि अगर आप 2 फॉर्मेट मे नंबर 1 हो तो तीसरे में नंबर एक बनना आसान होगा और यदि आप नंबर 1 बनना चाहते हो तो आपको खुद को फिट और ट्रैक पर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहाँ लगातार क्रिकेट खेली जा रही है इसीलिए आपको थोड़ा ज्यादा फिट रहना होगा। उनके हिसाब से अभी ओडीआई और टी20 क्रिकेट मे सब कुछ सही चल रहा है मगर वो उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वो टेस्ट क्रिकेट मे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन कर सके।