भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पिछले कुछ महीनो पहले काफी मुश्किलों से गुज़र रहे थे जहाँ उनके बल्ले से बिलकुल ही रन नहीं निकल रहे थे। वो लगातार काफी मुकाबलों में फ्लॉप हो रहे थे और इसी कारण उनके फैन्स काफी ज्यादा नाराज़ थे वही टीम में उनकी जगह को लेकर काफी सवाल भी उठाये जा रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मुश्किल वक़्त में काफी पूर्व खिलाड़ी और टीम ने विराट कोहली का समर्थन किया और उन्हें बैक किया। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी विराट कोहली को बैक किया था और उन्होंने कोहली को टैग कर के लिखा था “ये भी बीत जाएगा।“
उनका ये ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हुआ था जहाँ सभी लोगो ने इसको शेयर किया था और अपनी-अपनी प्रतिकिया दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले भी काफी पाकिस्तानी खिलाडियों ने भारतीय खिलाड़ी की मदद की है या समर्थन किया है लेकिन बाबर आज़म से ऐसी ट्वीट की उम्मीद नही थी।
वही अभी खुद बाबर आज़म ने इस ट्वीट के पीछे की कहानी और वजह को बताया है। उन्होंने आईसीसी से बात चित के दौरान बयान में बताया की उन्होंने सोचा की ऐसा करने से किसी को आत्मविश्वास मिलेगा और ये करने से फायदा ही होगा और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया था। अब बाबर आज़म का ये बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने इसके बाद फॉर्म में वापसी कर ली थी जहाँ उन्होंने कामल का खेल दिखाया था। उन्होंने बांग्लादेश एक खिलाफ अपने शतक के इंतज़ार को खत्म किया था वही उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2 शतक भी जड़े थे।