बाबर आज़म दुनिया के प्रसिद्ध ख़िलाडियो में से एक है जहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी मुकाबले खेले है और वो के काफी ज्यादा अहम ख़िलाड़ी है जो कभी भी अकेले ही मैच का रुख पलट दे सकते है।
अभी वो इंटरनेशनल क्रिकेट में नही बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेते हुए नज़र आ रहे है जहां वो इस लीग में पेशेवर ज़ालमी का भार संभाल रहे है और वो ही टीम के कप्तान है जहां इसी कारण उनपर काफी ज्यादा दबाब है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक पेशावर ज़ालमी की टीम अंक तालिका में 5वे स्थान पर है जहां उन्होंने अपने खेले हुए 4 मुकाबलो में से 2 मुकाबले जीते है वही 2 मुक़ाबले हारे हैं। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेला था।
इस मुकाबले में पेशावर को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था जहां उनकी बैटिंग पूरे तरीके से फ्लॉप रही थी। वही इस मुकाबले के बाद बाबर आज़म ने प्रेस कॉन्फरेंस किया जहां उनसे एक अजीब सवाल किया गया जिसको लेकर अभी काफी बात हो रही है।
उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा कि “आपके बाल सफेद हो रहे है, आप कब शादी कर रहे है।” इसका जवाब देते हुए बाबर आज़म ने काफी अच्छे से रिप्लाई दिया कि “ये बाल उम्र के कारण सफेद नही हो रहे है ये पहले से ही सफेद थे।” उन्होंने आगे बोला कि” शादी की बात की जाए तो में भी सब्र कर रहा हूँ आप भी सब्र कीजिए।”
Babar Azam about his marriage & calling IFTI, "chachu" 😂❤️👑pic.twitter.com/8SLJUocYIy
— SAAD 🇵🇰 (@SaadIrfan258) February 25, 2023
