एशिया कप की रनर अप रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अपनी एशिया कप वाली फॉर्म अभी भी बरकरार रखे हुए है। कल पाकिस्तान की तरफ से एक ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मिलकर एक ऐसी पारी खेली जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रनो का लक्ष्य रखा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के कुछ अलग ही इरादे थे। बाबर आजम ने अपने टी 20 करियर का दूसरा और अंतर्राष्ट्रीय करियर का 26वा शतक जड़ते हुए 66 गेंदों में नाबाद 110 रन बना डाले। वह टी 20 में 2 शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने।
🔊 Karachi has witnessed a Babar special 👑#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/vkblIu9icE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
इसके अलावा उनके साथी मोहम्मद रिजवान ने भी 51 गेंदों में नाबाद 88 रनो की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया और टी 20 में बिना विकेट गंवाए 200 रनो का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बनी।
वही बाबर आजम जो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे टी 20 विश्वकप से पहले अपनी फॉर्म में वापस आ गए हैं। यह पाकिस्तानी टीम के लिए एक अच्छी खबर है।
