आईपीएल को भारत मे त्योहार के तौर पर देखा जाता हैं और इस त्योहार की शुरूवात इस साल 26 मार्च से हुई थी। बीसीसीआई ने इसका रोमांच बढ़ने के लिए इस बार इस लीग मे दो और टीमो को जोड़ दिया हैं। ये लीग अब 8 टीमो की जगह अब 10 टीमो की हो गयी हैं।
26 मार्च से लगातार मैच हो रहे हैं और सारी टीमे जम कर प्रदर्शन कर रही हैं और साथ साथ फैंस का भी भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। कुछ टीमो ने काफी अच्छा प्रदर्शन करा हैं और लगातार मैचे जीत रही हैं वही कुछ ऐसी टीमे हैं जिनके लिए ये सीजन इतना अच्छा नही जा रहा और वो उसे जल्द सुधारना चाहेंगे।
गुजरात टाइटन्स के लिए ये सीजन अभी तक अच्छा जा रहा हैं और चीअभी तक वो एक भी मुकाबला नही हारे हैं और अपने तीनो के तीनो मुकाबले जीते हैं। इस सीजन से पहले सभी का मानना था की गुजरात की टीम मे बैलेंस नही हैं और अगर वो अंतिम चार मे नहीं जाते तो ये कोई चौकने बाली बात नहीं होगी मगर गुजरात की टीम ने सबको गलत साबित कर दिया हैं।
आज इस आईपीएल का 21वा मुकाबला हैं जिसमे गुजरात टाइटन्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा हैं। हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ अपना इस साल का पहला मुकाबला जीत कर इस मैच मे आ रही हैं और चाहेगी की वो अपने इस फॉर्म को चलते रहने दे और गुजरात को इस साल की पहली हार दे।
#UmranMalik bouncer hits #HardikPandya on helmet!#IPL2022 #SRHvsGT pic.twitter.com/ySafNpLPAi
— Raj (@Raj93465898) April 11, 2022
गुजरात की शुरूवात ठीक ठाक सी रही जहाँ उन्होंने पहले 6 ओवरो मे 2 विकेट खो कर 51 रन जोड़ दिए थे। उसके बाद उनके कप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए और आज उन्होंने 42 गेंद पर अर्धशतक भी लगाया जो की उनके आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक था। 8वे ओवर की पहली गेंद पर बॉल सीधा उनके सर पर आकर लगी। 8वा ओवर डालने आए थे उम्रान मालिक जो काफी तेज गति से गेंद डालते हैं और उन्होंने पहली गेंद शॉर्ट डाली जिसे हार्दिक देख नहीं पाए और बॉल सीधे उनके हेलमेट मे आकर लग गई मगर हार्दिक को ज्यादा चोट नही लगी और वो आगे खलते रहे।
