22 जून को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इस तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। तीसरे मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने इंग्लैंड की टीम के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसे इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय के शानदार शतक और जोस बटलर के 86 रनों की तेज पारी की बदौलत 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस मैच को बड़ी आसानी से जीत ले गए। इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान 29वें ओवर में एक अजीब घटना घटी।
इस ओवर में नीदरलैंड्स के पॉल वैन मीकरण गेंदबाजी कर रहे थे। 29वें ओवर की पांचवीं गेंद गेंदबाज के हाथ से निकली और 2 बार टप्पा खाते हुए पिच के लेग साइड से बाहर निकल गयी। जिस पर जोस बटलर ने अपने स्थान को बदलते हुए कड़ा प्रहार किया।
यह गेंद सीधे मैदान के बाहर चली गयी और इंग्लैंड को नो बॉल पर एक छक्का भी मिल गया। यह अपने आप में एक विचित्र गेंद थी और इस पर मारा गया छक्का शायद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मारे गए सबसे आसान छक्कों में शामिल था ऐसा कोई भी कहेगा।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/SYVCmHr2iD
— Sachin (@Sachin72342594) June 22, 2022
जेसन रॉय को अपने बेहतरीन शतक की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया जबकि जोस बटलर को पूरे सीरीज में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। इससे पहले के 2 एकदिवसीय मैचों को इंग्लॅण्ड की टीम ने 232 रन और 6 विकेट से जीता था।