बांग्लादेश क्रिकेट टीम एशिया कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी है जहाँ वो अपने दोनों ग्रुप स्टेज के मुकाबले हार गए है। वो श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी थे और उम्मीद ये थी कि वो कम से कम सुपर 4 तक तो पहुँचेंगे ही। हालांकि इस बार उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नही रह है।
पहले मैच में उनका सामना अफ़ग़ानिस्तान से हुआ था और अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी थी और मात्र 127 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने इस टोटल को आराम से चेज़ कर लिया था और 7 विकटो की करारी हार थमा दी थी।
दूसरे मैच में उनका सामना श्रीलंका से हुआ था और वो एक काफी रोमांचक मुकाबला था जोकि अंतिम ओवर में जाकर खत्म हुआ। इस मैच में काफी सारे इमोशन भी जुड़े हुए थे और मैच से पहले दोनों ही टीमो के बीच कुछ कटाक्ष शब्दो का आदान प्रदान भी हुआ था। हालांकि अंत मे श्रीलंका ने 2 विकेट से इस मैच को जीत लिया था।
एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश काफी परेशान भी है और इसी के साथ उनके फैन के लिए एक और बुरी खबर आई है। उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अब टी20 क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है और अब वो हमें बांग्लादेश की तरफ से टी20 मैच खेलते हुए नज़र नही आएंगे।
उन्होने एक पोस्ट करके इस चीज की जानकारी सभी को दी जिसमे उन्होने लिखा कि वो ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने ये निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि वो अभी भी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना चाहेंगे अगर उन्हें मौका मिलता है लेकिन ये बांग्लादेश की टी20 टीम के बहुत बड़ा झटका है।