भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब एक महीने का आराम दिया जा रहा है। अब 12 जून से 12 जुलाई तक भारतीय टीम कोई मुकाबला नही खेलेगी। अब सीधा 12 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।
भारतीय टीम जुलाई से अगस्त तक वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट 3 ओडीआई और 5 टी 20 मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट श्रृंखला के साथ होगा। पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई और दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा।
वही इसके ठीक बाद 27 जुलाई से ओडीआई सीरीज शुरू होगी जहां पहला मुकाबला 27 को दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 1 अगस्त को खेला जाएगा। वही अंत में 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। टी 20 सीरीज 3 से 13 अगस्त तक 5 मैचों की होगी।
ओडीआई में अनुभवी खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा तो वही टेस्ट और टी 20 में यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, सरफराज खान, जीतेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलने के आसार देखने को मिल रहे है।