भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने टेस्ट और ओडीआई के लिए टीम का एलान किया था और अब टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया गया है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी और सूर्यकुमार यादव की उपकप्तानी वाली इस टीम में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ओडीआई विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अब टी20 सीरीज में खेलते हुए नही देखा जाएगा।
वही बात करे तो आईपीएल में धूम मचाने वाले रिंकू सिंह को इस टी20 सीरीज मौका नही मिला है। फैंस को आईपीएल में रिंकू सिंह के प्रदर्शन को देखकर यह उम्मीद जगी थी के रिंकू सिंह को जल्द भारतीय टीम में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस का इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया।
वही युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार आदि को मौका दिया गया है। अतः टीम कुछ इस प्रकार रहेगी : इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।