भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आज फैंस का एक लंबा इंतजार खत्म करते हुए इस माह के अंत तक शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया हैं। बीसीसीआई ने इस बार टीम में काफी बड़े बदलाव किए है और काफी कड़े फैसले लिए है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में एक तरफ जहां को राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। साथ ही युवा तिलक वर्मा जो की आईपीएल के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे है ने टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
वही संजू सैमसन को एक बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं। बीसीसीआई के द्वारा इस बार काफी संतुलन वाली टीम का चयन किया गया हैं। टीम में ऊपरी क्रम से लेकर निचले क्रम तक सभी खिलाड़ी मैच विनर नजर आ रहे है और इस टीम के साथ फैंस को यह उम्मीद रहेगी की खिताब जीता जा सके।
एशिया कप की 18 सदस्ययी टीम कुछ इस प्रकार रहेगी –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
