आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के ठीक बाद होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस महत्वपूर्ण फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के काफी बड़े बदलाव किए है। यह स्क्वाड काफी मजबूत भी नजर आ रही है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे जिन्होंने आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। रहाणे के शामिल होने से बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिली है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ गिल को देखा जा सकता है।
वही अन्य बल्लेबाजों में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वही विकेटकीपर के लिए केएस भरत पर एक बार फिर भारतीय टीम ने विश्वास जताया है। साथ ही भारतीय टीम ने 4 ऑल राउंडर्स रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया है।
वही गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट पर टीम ने भरोसा जताया है। आपको बता दे की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में देखने लायक होगा की भारतीय टीम इस बार यह खिताब जीत पाती है या नही।
भारतीय स्क्वाड – रोहित (कप्तान), गिल, पुजारा, कोहली, रहने, राहुल, केएस भरत (विकेट कीपर), आश्विन, जडेजा, अक्सर, ठाकुर, शमी, सिराज, उमेश और उनादकट।