भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्वकप से ठीक पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ओडीआई सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर के साथ मिलकर इस टीम का एलान किया हैं। इस स्क्वाड में काफी फेरबदल देखने को मिले है और यह फेरबदल विश्वकप की स्क्वाड में भी होंगे।
बीसीसीआई ने दो स्क्वाड का एलान किया है। पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है और रविंद्र जडेजा को उपकप्तानी दी गई है। इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और ऋतुराज गायकवाड़, अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी कराई है।
पहले 2 मैचों के लिए स्क्वाड कुछ इस प्रकार रहेगी : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसीद कृष्णा।
वही तीसरे ओडीआई के लिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। तीसरे ओडीआई के लिए स्क्वाड कुछ इस प्रकार रहेगी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल(फिटनेस पर निर्भर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज
साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को विश्वकप के लिए स्क्वाड में रिवर्स खिलाड़ी के रूप में रखा है। इसके अलावा संजू सैमसन जो की एशिया कप में टीम के रिवर्स विकेटकीपर थे को इस स्क्वाड में मौका नही मिला है। अब देखने लायक होगा की भारतीय टीम इस स्क्वाड के साथ कैसा प्रदर्शन करती है।