भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आज अगले माह भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार को भूलाते हुए बीसीसीआई ने अब कुछ कड़े फैसले लिए है और एक मजबूत टीम का गठन किया है।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज में कुल 2 टेस्ट 3 ओडीआई और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा और बीसीसीआई ने अभी सिर्फ टेस्ट और ओडीआई के लिए भारतीय दल का एलान किया है। इस बार टीम में काफी परिवर्तन देखने को मिले है।
भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड से पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया और रहाणे को उपकप्तानी दी है। साथ ही मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इसके अलावा गायकवाड़, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों को बीसीसीआई ने टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है।
भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड कुछ इस प्रकार रहेगी –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
वही ओडीआई के लिए संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है।साथ ही चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों को विश्वकप के लिए ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या को ओडीआई टीम में उपकप्तान बनाया गया है।
ऐसे में ओडीआई सीरीज के लिए टीम कुछ इस प्रकार रहेगी – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, यूजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।