भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों से जुड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बहुत ही बड़े फेरबदल हुए है जो की इस वर्ष होने वाले बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों से जुड़ी एक बड़ी और महत्त्वपूर्ण जानकारियों के संकेत देता है।
इस सूची में चार कैटेगरी होती है। इन चारो में से सबसे पहले और सबसे बड़ी कैटेगरी होती है A+ जिसमे शमिल खिलाड़ियों को 7 करोड़; A कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B कैटेगरी को 3 करोड़ तो वही C कैटेगरी को 1 करोड़ रुपए मिलते है।
A+ कैटेगरी में बीसीसीआई ने 4 खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को शामिल किया है। वही A कैटेगरी में पांड्या, अश्विन, शमी, अक्षर और पंत को मौका मिला है। वही इस सूची से दो खिलाड़ियों के लिए नदी अहम जानकारी मिल रही है और वह है संजू सैमसन तथा केएल राहुल।
बीसीसीआई ने केएल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब उनको A कैटेगरी से B कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया है। वही संजू सैमसन को बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है उन्हे C कैटेगरी में शामिल किया गया है। संजू सैमसन को कॉन्ट्रैक्ट मिलना यह दर्शाता है की उन्हें इस वर्ष ज्यादा अवसर मिल सकते है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को कोई कॉन्ट्रैक्ट नही मिला।
