भारतीय प्रीमियर लीग 2023 का एक कमाल का सीजन चल रहा है जहां 10 टीम इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन करके फैन्स के मनोरंजन करने का प्रयास कर रही है। इस सीजन में हमने अभी काफी रोमांचक मुकाबले देख लिए है और लगभग हर मैच करीबी मुकाबला साबित हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये सीजन वापिस से अपने पुराने वाले फ़ॉर्मेट में हो रहा है। इस सीजन में सभी 10 टीम 14 मुकाबले खेलेंगी और इन 14 मुकाबलो में से 7 मुक़ाबले उनके घर पर खेलने होंगे वही 7 मुकाबले वो विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर जाकर खेलनी वाले है। इसी कारण ये सीजन काफी ज्यादा खास है।
वही आज बीसीसीआई ने इस सीजन के प्लेऑफ के लिए भी शेड्यूल की घोषणा कर दी है जहां इस सीजन के प्लेऑफ के शेडयूल अभी तक जारी नही हुए थे। इस सीजन के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 23 और 24 मई को खेला जाएगा। दोनो ही मुक़ाबले चेन्नई के एम ए चिदंबरम के मैदान में खेले जाएंगे। ये एक काफी अच्छा वेन्यू है।
इसके बाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का करवा अहमदाबाद जाएगा जहां अहमदाबाद में इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। वही इसके बाद इस सीजन के सबसे बड़ा मुक़ाबला यानी कि इस सीजन के फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के मैदान में ही खेला जाएगा। अहमदाबाद के मैदान ने ही पिछला फाइनल भी होस्ट किया था।
