इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अब अपने अंतिम दौर में है जहां आज पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 50 रनो से ऊपर की साझेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कन्वे के बीच हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा चुके है।
वही इस मैच के पहले ओवर में जब फैंस मैच देख रहे थे तो उन्हें अचानक से एक चीज को देखकर काफी हैरानी हुई और वह है गेंदबाज का बॉलिंग स्टोरिलाइन देख कर। गेंदबाज की प्रत्येक डॉट बॉल के लिए एक पेड़ का निशान दिखा रहा था।
इसके पीछे की वजह भी बड़ी ही खास है जिसे जानकर सभी बीसीसीआई की तारीफ कर रहे है। दरअसल बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है की हर डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाएगी। बीसीसीआई के इस कार्य ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है।