क्रिकेट खबर

“अब से महिला क्रिकेटरों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों जितनी मैच फीस”, बीसीसीआई ने लिया ऐतिहासिक फैसला; जानिए किस फॉर्मेट के लिए मिलेंगे कितने पैसे

जय शाह

अब तक कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की जा चुकी है कि जितने पैसे पुरुष क्रिकेटरों को दिए जाते हैं मैच फीस के रूप में उससे बहुत ही कम रकम महिला क्रिकेटरों को मिल पाती है। जो कि बेहद निराशाजनक बात है क्योंकि वे भी देश के लिए उतनी ही मेहनत कर रही हैं जितना कि पुरुष खिलाड़ी कर रहे।

लगातार कई वर्षों से इसमें बदलाव करने की मांग की जा रही है और आखिरकार बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ करने का निर्णय ले ही लिया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आज ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा की है कि अब महिला क्रिकेटरों को पुरुषों जितनी मैच फीस दी जाएगी।

उन्होंने लिखा कि “महिला क्रिकेटरों को भी अब पुरुषों जितनी मैच फीस प्रदान की जाएगी। जो कि टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, ओडीआई मैच के लिए 6 लाख और टी20 मैचों के लिए 3 लाख रुपए हैं। मैंने महिला क्रिकेटरों से वादा किया था कि फीस के मामले में मैं जरूर बदलाव करूँगा”।

“मैं एपेक्स काउन्सिल का इस समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूँ, जय हिंद”। इसके बाद अगले ट्वीट में भी जय शाह ने काफी कुछ कहा। वो फिर से लिखते हैं कि “भेदभाव ख़त्म करने की इस दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए मुझे ख़ुशी महसूस हो रही है”।

“हम जाति समानता के नए युग की ओर कदम बढ़ाते हुए महिला और पुरुष क्रिकेटरों के मैच फीस को एक बराबर करने जा रहे हैं”। आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस कदम की सराहना चारो ओर हो रही है। यह एक निहायत ही जरुरी कदम था जिसे अमल में लाना बेहद जरुरी था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top