भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ कल एक रोमांचक हार का समान करना पड़ा। इस हार के साथ ही बांग्लादेश ने सिरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में ओडीआई विश्वकप जिसकी तैयारी में भारतीय टीम जुट रहीं है के लिए यह शुरुआत अच्छी नहीं रही है।
भारतीय टीम के पास हुनरमंद खिलाड़ी होने के बावजूद भी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो रहे है तो बहुत से खिलाड़ी मैच जिताने में सफल नहीं हो पा रहे है। बहुत से बल्लेबाजों का बल्ला इस फॉर्मेट में काफी लंबे समय से शांत बैठा है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम के इस प्रदर्शन से बहुत नाराज है। आंतरिक खबरों से यह खुलासा हो रहा है की बीसीसीआई टीम के इस प्रदर्शन से नाराज़ है और ओडीआई विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत और स्थाई टीम का निर्माण करने के लिए कुछ बड़े और कड़े फैसले ले सकता है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस रिपोर्ट में बताया की बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले टीम से मुलाकात नहीं कर पाई थी और अब इस शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई बहुत नाराज है और भारतीय टीम के वापस आते ही एक मीटिंग आयोजित कर कुछ कड़े फैसले लिया जाएंगे।
