आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और लोग इसका इंतज़ार काफी लंबे समय से करते रहते है और जब आईपीएल होती है सभी लोग अपने अपने टीबी के सामने बैठे होते है और कोई भी फैन एक भी लम्हा मिस नही करना चाहता है। अब ये लीग दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गयी है।
इसी कारण हमे कई सारे बदलाब देखने को मिल रहे है जैसे पिछले साल बीसीसीआई ने 2 नई टीमो को इस लीग में जोड़ दिया था और वो टीमे थी गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीत लिया था और एक कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीता था।
अब आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही महीने रहते है और अब सब इसी के बारे में सोच रहे है जहाँ कुछ दिनों बाद अब इसकी नीलामी भी होने वाली है जिसको लेकर अभी एक बड़ी अपडेट आयी है। बीसीसीआई ने बताया है कि नीलामी की तारीख 16 दिसंबर को हो सकती है हालांकि ये अभी तक पक्का नही और समय के अनुसार ये बदला जा सकता है।
उन्होंने ये भी बताया कि ट्रेडिंग विंडो चालू हो गयी है जो नीलामी से एक सफ्ताह पहले तक चलेगी और इस बीच मे टीमे आपस मे ट्रेड कर पाएंगी। वही इसी के साथ एक और बड़ी अपडेट है कि इस बार टीम का सैलरी पर्स बढ़ा कर 95 करोड़ कर दिया जाएगा जोकि पहले 90 करोड़ था।
आपकी जानकारी के किए बता दे कि इस बार मिनी ऑक्शन होगा जहाँ सभी टीमे नीलामी से पहले कुछ कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज़ करेंगी और फिर अपने पर्स में उनके पास उस खिलाड़ी के वैल्यू के पैसे आ जाएंगे और फिर इन्ही कुछ खिलाड़ियों के ऊपर नीलामी में टीमे अपने जरूरत के हिसाब से बोली लगाएंगी।
