भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने इस वर्ष सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स जो की चीन में खेले जाएंगे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारतीय पुरुष और महिला टीम 12 सालो के बाद एशियन गेम्स में क्रिकेट खेलने वाली है।
बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल के सितारों से सजी एक युवा और मजबूत टीम का निर्माण किया है। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला फैसला बीसीसीआई की तरफ से यह देखने को मिला की उन्होंने इसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दी।
बीसीसीआई ने शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाडियों को मौका तक नहीं दिया और टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में नए सिरे और नजरिए से एक टीम का निर्माण किया। इस टीम में आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और यह टीम बहुत ही मजबूत नजर आ रही है।
इस टीम में बल्लेबाजों के रूप में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे शामिल है। वही विकेट कीपर बल्लेबाज़ों के रूप में प्रभसिमरण सिंह और जीतेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
वही गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी को मौका दिया गया है। इसके साथ बैकअप प्लेयर्स के रूप में यश ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, साई किशोर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन को मौका दिया गया है।