भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थको के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए मैदान में वापसी करने जा रहे है। बीसीसीआई ने आज इसका एलान आयरलैंड के खिलाफ टीम की घोषणा के साथ किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आज आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम का एलान किया और इसमें जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का मौका दिया गया है। ऐसे में बुमराह को एक बार फिर मैदान में धूम मचाते हुए देखने के लिए फैंस उत्सुक है।
वही टीम में काफी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने इस टीम में बल्लेबाजों के रूप में गायकवाड़ के साथ यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को मौका दिया है। वही ऑल राउंडर में वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।
वही गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और आवेश खान को मौका दिया गया है। ऐसे में ओडीआई विश्वकप से पहले जसप्रीत ने के लिए यह सीरीज काफी अहम है क्योंकि इससे ही उनकी फिटनेस का पता चलेगा और यह देखने लायक होगा की उनकी गेंदबाजी में अभी भी वह बात है की नही।