भारतीय प्रीमियर लीग ई शुरुआत में अब काफी कम दिन रह गए है। इस लीग के 16वे सीजन की शरूआत 31 मार्च से गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से हो रही हैं। गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की विजेता है वही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की 4 बार की विजेता है।
इस सीजन की शरूआत से पहले ही काफी टीमो को काफी बड़े झटके लगे है। टीम के काफी सारे प्रमुख ख़िलाड़ी इस सीजन की शरूआत से पहले या तो टूर्नामेंट से बाहर हो गए है या आधे से ज्यादा सीजन के लिए अनुपलब्ध रहने वाले है। इसी कारण काफी टीमो को परेशानी हो रही है।
आएपीएल के बाद काफी बड़े-बड़े टूर्नामेंट भी है जहां भारतीय टीम को एशिया कप और उसके बाद वनडे विश्वकप भी खेलना है जिसकी शरूआत अक्टूबर में हो रही है। भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का काफी अच्छा अवसर है क्योंकि ये टूर्नामेंट इस बार भारत मे ही आयोजित कराया जा रहा है।
हालांकि अभी बीसीसीआई के द्वारा सभी टीमो के लिए एक काफी कड़ा फरमान आया है। उन्होंने सभी फ्रैंचाइज़ी को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों से लिमट में ही गेंदबाज़ी कराने का आदेश दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि भारतीय गेंदबाज़ों को नेट्स में ज्यादा गेंदबाज़ी नही करानी है। अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम कैसे अपने गेंदबाज़ों का इस्तेमाल करती हैं।
