विश्व भर में अलग और नयी टी20 लीगों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से तमाम क्रिकेटरों की चांदी हो गयी है। ये खिलाड़ी अलग-अलग लीग में भाग लेते हैं, उसमें पूरी शिद्दत के साथ प्रदर्शन करते हैं और ढेर सारा पैसा बदले में ले जाते हैं।
इन लीगों में टाटा आईपीएल सर्वश्रेष्ठ है। हाल ही में साउथ अफ्रीका में एक नयी टी20 लीग का आयोजन करने की घोषणा की गयी। इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों को उन लोगों ने ही खरीदा है जिनकी टीमें आईपीएल में भाग लेती हैं।
विश्व के जितने भी देश हैं उनके दिग्गज और युवा खिलाड़ियों को दुनिया के अलग-अलग लीग में खेलने की पूरी आजादी है, सिवाय एक देश के और वो है भारत। इस बारे ने बीसीसीआई ने हाल ही में एक बार फिर से यह साफ़ किया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी या आईपीएल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग नहीं खेल सकते।
अगर आपको विदेशी लीग में जा कर खेलना है तो पहले आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लीजिए और उसके साथ साथ आईपीएल को भी आपको अलविदा कहना होगा, तभी आप अन्य लीग खेलने के लिए आजाद हो सकते हैं।
ऐसे में अब कई भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए यह थोड़ी निराशा भरी खबर है क्योंकि कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी भी अभी सक्रीय हैं जो भारतीय टीम में नही हैं और आईपीएल के जरिए ही वह अपने खेल को जिंदा रखे हुए हैं।
ऐसे में उन्हें आईपीएल के अलावा कोई अन्य लीग भी खेलने का मौका मिल जाता तो उनके करियर के लिए आगे और भी अच्छा रहता। देखना होगा कि खिलाड़ियों की ओर से इस बारे में क्या प्रतिक्रिया आती है।
