दिनेश कार्तिक, भारतीय क्रिकेट टीम में एक शानदार वापसी करने वाले खिलाड़ी जिन्होंने सोने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है। दिनेश कार्तिक जिनका करियर एक समय पर समाप्त माना जाने लग गया था और अब भारतीय टीम के प्रमुख फिनिशर की भूमिका में खेलते हुए नजर आ रहे है।
दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले में दबाव की स्थिति में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आतिशी पारी खेल भारत को एक शानदार फिनिश दिलाई। दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने आसानी से जीत दर्ज की और उनके मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। अपने इस प्रदर्शन से वह इस साल होने वाले टी 20 विश्वकप में मौका मिलने पर भारत के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। ऐसे में यह बात महत्वपूर्ण होगी की उन्हें विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं?
यह सवाल जब भारतीय सिलेक्टर्स के एक सदस्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा की “अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से कौन रोक सकता है? वह निश्चित तौर पर भारत के विश्वकप टीम का हिस्सा रहेंगे। वह इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है और उसके अनरूप प्रदर्शन भी कर रहे है। उनका अनुभव भी बहुत काम आएगा। साथ ही हम उनके एटीट्यूड और प्रदर्शन से खुश है।”
