क्रिकेट खबर

“टी20 विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं बुमराह”, सौरव गांगुली के इस बड़े बयान के बाद भारतीय फैन्स ने ली राहत की सांस

जसप्रीत बुमराह

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह घोषणा की गई थी जसप्रीत बुमराह बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने की वजह से वह अब अगले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और इस तरह आने वाले टी20 विश्वकप में भी भारतीय टीम उनके बिना ही खेलती नजर आएगी।

जाहिर है कि इस खबर के बाहर आते ही तमाम भारतीय फैन्स निराश हो गए थे क्योंकि सभी को जसप्रीत बुमराह की अहमियत काफी अच्छे से पता है। लेकिन अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस खबर का खंडन किया है।

गांगुली का कहना है कि “जल्दबाजी में किसी निर्णय पर पहुँचने की कोई आवश्यकता नहीं है। टी20 विश्वकप अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होने जा रहा है और इसमें अभी काफी समय है। हम बुमराह पर बारीक़ी से ध्यान दे रहे हैं और अभी वह टी20 विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं”।

सौरव गांगुली की इस घोषणा के बाद फैन्स ने जरा राहत की साँस ली है। आपको बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पहले ही टी20 विश्वकप से बाहर हो चुके हैं और उनके बाद बुमराह के बाहर होने की झूठी खबर ने फैन्स की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया था।

अब सभी लोग बस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह सच में विश्वकप शुरू होने से पहले पूरी तरह से खुद को फिट कर पाने में कामयाब हो जाएं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम एक अलग आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top