भारतीय महिला क्रिकेट और दुनिया भार के महिला क्रिकेट में काफी बड़ा बदलाब आने जा रहा है जहाँ अभी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है और इस लीग के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है और काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। अब सभी फैन्स का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने जा रहा है।
13 फ़रवरी को ही लीग के लिए पांचो टीमो के बीच नीलामी हुई है जहाँ सभी ने एक तगड़ी स्क्वाड बनाने का प्रयास किया। लगभग सारी टीम इस चीज में सफल भी रही है और 5 टीमो की स्क्वाड काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब नीलामी के बाद सभी लोग तैयारी में जुट गए है।
इस नीलामी के बाद सभी को शेड्यूल का बेसब्री से इंतज़ार था जहाँ अब बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल भी निकाल दिया है और सभी को इसके बारे में जानने की इचा हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मुकाबले से शरुआत होगा।
इस सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा जहाँ इस सीजन में कुल 20 मुकाबले होने वाले है और इसी के साथ इस सीजन में कुल 2 प्लेऑफ के मुकाबले तय रखे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस पहले सीजन में कुल 4 डबल हैडर होंगे जिसकी शुरुआत शाम के 3:30 में होगी वही शाम के मुकाबले 7:30 बजे होगा।
WPL 2023 schedule. pic.twitter.com/Rpnre7uAPI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2023