भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टी 20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में पहुंच कर मिली करारी हार के बाद पूरे सलेक्शन पैनल को ही अपने पद से हटा दिया। साथ ही बीसीसीआई ने नए पदों के लिए आवदेन भी मंगा लिए है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यीय इस टीम जिसमे अन्य सदस्यों के रूप में पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह थे को हटाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले वर्ष जनवरी तक 5 सदस्यीय टीम का गठन कर लेगी।
इस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इसके लिए आवदेन मांग लिया है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई द्वारा सिलेक्शन कमिटी के ऊपर कठोर कदम उठाया जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम पीछले कुछ सालो से आईसीसी इवेंट्स में अच्छा नही कर पा रही है।
ऐसे में टीम के खिलाडियों के अलावा सिलेक्शन कमिटी की भी कुछ कमियां भारत के खराब प्रदर्शन का हिस्सा है। हालंकि भारतीय टीम के बांग्लादेश सीरीज तक की स्क्वॉड का एलान पहले ही किया जा चुका है और तब तक नई सिलेक्शन कमिटी का गठन हो जाएगा।
