कुछ दिनों पहले बीसीसीआई की मीटिंग के बाद उनके सचिव जय शाह ने यह घोषणा की थी कि भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भाग लेने नहीं जाएगी। इस बयान के बाद पाकिस्तानी काफी गुस्से में आ गए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तो यह भी कह दिया कि अगर बीसीसीआई ऐसा करती है तो वे भी अगले साल विश्वकप खेलने भारत नहीं जाएंगे। इसके अलावा वह खुद को एशियन क्रिकेट काउंसिल से भी अलग कर लेंगे। अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है।
पाकिस्तान के एक पत्रकार सैयद अब्बास ने बीसीसीआई को घेरते हुए कई ट्वीट्स कर डाले और बीसीसीआई की खूब फजीहत करने की कोशिश की परंतु हैरानी की बात ये है कि बीसीसीआई के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने भी इस पत्रकार के एक ट्वीट को लाईक कर दिया।
इस ट्वीट में अब्बास ने लिखा था “डरपोकों भागो मत, खेल को राजनीति से दूर रखो”। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने घमासान मचा दिया है और सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जो आदमी आपको डरपोक कह रहा आप उसी की ट्वीट को पसंद कर रहे।
Cowards don't run away. Keep sports away from politics.
— Syed Sammer Abbas (سید ثمر عباس) (@SammerAbbas) October 18, 2022
दूसरी ओर पाकिस्तान के फैंस इस मौके का खूब फायदा उठा रहे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम तथा बीसीसीआई का जम कर मजाक बना रहे हैं। देखना होगा कि अब बीसीसीआई इस बारे में आगे क्या एक्शन लेती हुई नजर आती है।
#AsiaCup2023 @BCCI Liked this tweet. @GemsOfCricket pic.twitter.com/46Lt9UlmjX
— Cricshire (@cricshire) October 19, 2022
