अगले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट के लिए रोमांच से भरे रहने वाले है क्योंकि इस महीने के अंत तक एशिया कप की शुरुआत होने वाली है और उसके कुछ समय बाद ही टी 20 विश्वकप आने वाला है। इसके लिए खिलाड़ी अपने आप को जोर शोर से तैयार कर रहे है। लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हे इनमे मौका नहीं मिलेगा और यह बात अब उन खिलाड़ियों को भी पूर्ण रूप से पता है।
इन्ही खिलाड़ियों में सबसे हैरान कर देने वाला नाम है मोहम्मद शमी का। मोहम्मद शमी जिन्हे पिछले वर्ष के टी 20 विश्वकप के बाद भारत के लिए एक भी टी 20 मैच में मौका नहीं मिला है को अब आगे आने वाले एशिया कप और टी 20 विश्वकप में भी मौका मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
कुछ आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार सिलेक्टर्स द्वारा उन्हें इस बात की खबर भी दे दी गई है की उन्हें अब आने वाले टी 20 मुकाबलों में अवसर नही मिलेगा। इसके पीछे का मुख्य कारण है शमी जैसे अन्य खिलाड़ियों पर तीनों फॉर्मेट का ज्यादा दबाव नहीं डालना। शमी एक समय पर तीनों फॉर्मेट में भारत के प्रमुख गेंदबाज थे लेकिन अब उन्हें सिर्फ ओडीआई और टेस्ट मुकाबलों में खेलने का अवसर मिलता है।
सेलेक्टर्स भी उन्हें सिर्फ टेस्ट और ओडीआई क्रिकेट के लिए तैयार रखना चाहते है। सूत्रों के अनुसार सलेक्शन कमिटी के एक मेंबर ने कहा की “शमी के स्थान पर युवाओं को अवसर मिलेगा क्योंकि हम शमी को टेस्ट और ओडीआई के लिए तैयार रखना चाहते है। हमने उनसे टी 20 विश्वकप के बाद इस विषय में बात भी की और उनका पूरा ध्यान अब टेस्ट और ओडीआई में रहेगा। टी 20 में हम युवाओं को ज्यादा अवसर देंगे।”
हालांकि पिछला टी 20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद आईपीएल में मोहम्मद शमी ने अच्छी वापसी की थी लेकिन उन्हें भारतीय टी 20 टीम में वापस अवसर नही मिल पाया।
