भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे के लिए चुने गए लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैड के लिए 16 जून को रवाना हो चुके है। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की शुरुआत इंग्लैड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलते हुए करेगी और इसके बाद भारत और इंग्लैड के बीच टी 20 और ओडीआई सीरीज भी खेली जाएगी।
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य बहुत से खिलाड़ी इस दौरे के लिए इंग्लैड पहुंच चुके है। साथ ही भारतीय टीम का क्रिकेट स्टाफ और बहुत से खिलाड़ी अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में व्यस्त है ऐसे में वह इस सीरीज के समाप्त होने के बाद लगभग 20 जून तक इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी इंग्लैड दौरे के लिए रवाना नही हुए है। वह अभी आईपीएल और उससे पहले लगातार एक लंबे समय से क्रिकेट खेलने के कारण थोड़े ब्रेक पर गए हुए है । ऐसे में फैंस के मन में यह एक सवाल जरूर है कि वह कब तक अपनी टीम में इस महत्वपूर्ण दौर के लिए शामिल होंगे।
रोहित शर्मा अभी मालदीव में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। वह 20 जून को कोचिंग स्टाफ और टीम के बाकी बचे खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। कप्तान बनने के बाद यह रोहित शर्मा के लिए एक महत्वपूर्ण और बड़ी सीरीज है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते है।
