इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल जो की दुनिया की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग है के अगले सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। अगले माह 23 दिसंबर को कोच्चि में इसके लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन भी होने जा रहा है। इसमें बहुत से बड़े खिलाड़ियों के लिए टीमें बोली लगाती हुई नजर आएगी।
वही इससे पहले सभी टीमों ने उनके द्वारा रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की जानकारी दे दी है। बहुत से बड़े खिलाडियों के नाम इनमे शामिल है। वही आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया है।
ड्वेन ब्रावो एक लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे है और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनो से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े मुकाबले जीताए है। लेकिन पीछले वर्ष के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खेमे में काफी बदलाव करती हुई नजर आ रही है।
लेकिन ब्रावो उनकी टीम को स्थिरता और मजबूती प्रदान करते है ऐसे में उनका रिलीज किया जाना काफी सवाल खड़े कर रहा था। इन सवालों का जवाब खुद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिए और एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया की उन्होंने क्यों ड्वेन ब्रावो को रिलीज किया।
उन्होंने कहा की “अगर ब्रावो की बात करू तो उनकी उम्र एक बड़ा बिंदु हैं। लेकिन अगर फिर भी उनकी टीम में वापसी का अवसर बनता है तो वह जरूर चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।” आपको बता दे की ड्वेन ब्रावो की उम्र 39 वर्ष है।
