भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से अपना दम ख़म दिखाया है। जब टीम इंडिया को अंतिम ओवर में कल 9 रनों की जरुरत थी तब दिनेश कार्तिक ने लगातार एक छक्का और एक चौका लगा कर मैच को फिनिश किया।
कई फैन्स के मन में दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करते देख कई बार ये सवाल आए हैं कि आखिर क्यों दिनेश कार्तिक का हेलमेट बाक़ी खिलाड़ियों से अलग होता है। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक हमेशा इसी का इस्तेमाल करते इसलिए देखे जाते हैं क्योंकि सिवाय इसके डिजाइन के भी इसमें काफी कुछ विशेष है।
इस तरह के डिजाइन वाला हेलमेट ज्यादातर अमेरिकी फुटबॉल खेलों या बेसबॉल में इस्तेमाल किया जाता है। बॉल से बचाने के लिए इस हेलमेट में अतिरिक्त ग्रिल बने हुए हैं और यह बाक़ी खिलाड़ियों के हेलमेट से वजन में भी हल्का होता है।
जिसकी वजह से गर्दन घुमाने में और खास कर दौड़ते वक्त फील्डर पर नजर रखने में यह काफी काम आता है। इसके अलावा सिर पर यह काफी अच्छी तरह से फिट भी हो जाता है। इसकी एक और खूबी के बारे में बात करें तो आम हेलमेट के मुकाबले इसके ऊपर के हिस्से में और अगल-बगल ज्यादा वेंटिलेटर दिए गए हैं।
नतीजन यह कार्तिक को गर्मी और पसीने से भी थोड़ी सी राहत प्रदान करता है। इतनी खूबियों के बाद भी आखिर दिनेश कार्तिक इसे क्यों ना पहनें। आपको बताते चले कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में दोनों टीमें अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं तथा अंतिम मैच कल खेला जाएगा।