पीएसएल के 8वे सीजन की तैयारी अब शुरू भी हो चुकी हैं और 8वे सीजन से पहले हमें एक काफी बड़ा बादलाब देखने को मिला है और इस खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। खबर के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को अब पेशावर ज़लमी ने खरीद लिया है।
वो अब अगले सीजन से पेशावर की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे और उन्होंने कराची किंग्स का साथ छोड़ दिया है। ये उनकी इस लीग की 6वी टीम टीम है जहाँ उन्होंने सबसे पहले सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड के तरफ से खेला था वही उसके बाद 6 सीजन तक उन्होंने कराची किंग्स को रिप्रेजेंट किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी कप्तानी में कराची ने 2020 में ट्रॉफी भी जीती थी लेकिन अंतिम साल उनके लिए काफी काफी खराब रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफई नही कर पाई थी वही उनके कप्तानी के ऊपर भी सवाल उठे थे।
हालांकि ये हैरान करने वाली बात है क्यूंकि सूत्रों के अनुसर कराची ने उनका ट्रेड पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक के लिए किया है जो कि अभी 38 साल के है और वो हमें ज्यादा समय के लिए खेलते हुए नही दिखने वाले है, हालांकि अभी तक ये ऑफिसियल नही हुआ है।
वही बाबर आज़म की न्यूज़ तो पक्की है क्यूंकि पेशावर के मालिक ने ट्वीट कर के खुद इस बात की जानकारी दी। वबी उनके पूर्व टीम कराची किंग्स ने भी उन्हें नए टीम के लिए शुभकामनाएं दी लेकिन अंत मे मजाकिया ढंग से लिखा कि वो उम्मीद करेंगे कि कराची के खिलाफ बाबर के ज्यादा कवर ड्राइव देखने को नही मिले।
