आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होगा। दोनो ही टीमें शानदार फॉर्म में है और इस बार खिताब के प्रमुख दावेदारों में से एक है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर भी सामने आई है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इसी वर्ष शामिल हुए खिलाड़ी बेन स्टोक्स पूरे सीजन तक टीम के साथ नही रह पाएंगे। साथ ही वह इस सीजन अब बिल्कुल भी गेंदबाजी नही करेंगे क्योंकि उनकी प्राथमिकता में चेन्नई सुपर किंग्स नही है। उनके लिए एशेज ज्यादा महत्व रखता है जो की आईपीएल के बाद शुरू होने वाला हैं।
बेन स्टोक्स ने खुद इसके बारे में जानकारी दी। बेन स्टोक्स ने कहा की “मैं अभी जिस स्थिति में हूं उसके लिए मैने पीछले काफी महीनो से बहुत मेहनत की है। मैं बिना किसी दर्द के ही गेंदबाजी करना चाहता हूं और अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं अभी गेंदबाजी नही करना ही चाहूंगा।”
साथ ही इसके बाद बेन स्टोक्स ने कहा की “मैं अभी बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता क्योंकि मेरे लिए एशेज ज्यादा महत्व रखता है और मैं एशेज में अपनी टीम के लिए चौथे गेंदबाज के रूप की भूमिका निभाना चाहता हूं।” आपको बता दे की सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।
