सोमबार को बेन स्टोक्स ने पूरी दुनिया को सदमे मे डाल दिया जब उन्होंने घोषणा की वो ओडीआई से रिटायर हो रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी शरीर तीनो फॉर्मेट खेलने का लोड नही सह पाएगी और उनको लगता है कि ओडीआई मे वो अपना 100 प्रतिशत नही दे सकते।
वो अभी इंडिया के खिलाफ तीन मैचो की ओडीआई श्रृंखला खेले है और इसी के बाद उन्होंने घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो अपना अंतिम ओडीआई खेलेंगे जोकि उनके होम ग्राउंड डरहम मे होगा।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए काफी बड़े बड़े प्रदर्शन किए है और उनकी फाइनल मे 84 रन की पारी कोई नही भूल पाएगा जिसके कारण मैच सुवर ओवर मे गया था और उसके बाद इंग्लैंड विश्वकप जीत पाई थी। वो फिलहाल इंग्लैंड के टेस्ट के कप्तान है और उनके कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड के खेलने का रवैया बदल गया है।
आज उनके अंतिम मैच मे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड की टीम जब पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरी तब टीम ने स्टोक्स को ऑनर दिया कि वो टीम को मैदान पर लीड करे और इसके बाद फैंस ने सबकी प्रसंशा करी। स्टोक्स भी इसके बाद काफी भवुक दिख रहे थे और उनके आँखों मे आँसू भी थी।
We will miss you Ben Stokes in ODI format. pic.twitter.com/dITQsSOiNh
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2022