टी 20 विश्वकप अपने अंतिम चरण में है जहां कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच सिडनी के मैदान पर प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम का किस्मत ने साथ दिया और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। अब फैंस को बस एक ही चीज की इच्छा है और वह है भारत पाकिस्तान फाइनल।
पाकिस्तान की टीम कल अगर न्यूजीलैंड को हरा पाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी वही 10 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम करती हुई आ रही है ऐसे में सभी फैंस को यह उम्मीद है की भारत फाइनल में जरूर पहुंचेगा।
भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होते है तो चारो तरफ अलग ही माहौल छाया रहता है। बहुत से लोग इसी आस में बैठे है की उन्हें भारत पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने को मिले। जब यह बात इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और ऑल राउंडर बेन स्टोक्स से पूछा गया तो उन्होंने भी रोचक प्रतिक्रिया दी।
बेन स्टोक्स से जब एक भारतीय रिपोर्टर ने इसके बारे में सवाल पूछा तो बेन स्टोक्स ने कहा की “अगर भारत पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होता है तो यह आप सब के लिए एक अच्छी बात होगी। मुझे यह पता नही की यह सम्भव होगा या नही हम भी यहां जीतने के लिए आए है और गुरुवार को भारत के खिलाफ जीतना चाहेंगे।”
