कल इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रचते हुए पकिस्तान को टी 20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराया और टी 20 विश्वकप के खिताब पर अपना कब्जा किया। इस जीत के साथ इंग्लैंड लगातर ओडीआई विश्वकप और टी 20 विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बन चुकी हैं।
इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी से सैम करन तो वही बल्लेबाजी से बेन स्टोक्स ने शानदार और मैच विनिंग प्रदर्शन किए। सैम करन ने कल सिर्फ 4 ओवर में 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। तो वही बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने कमान संभाली।
बेन स्टोक्स ने कल 40 गेंदों में 52 रनो की नाबाद पारी खेली और अंत तक जमे रहकर टीम को यह मैच जीताया। मैच जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने उनके और उनकी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे की एक बड़ी वजह बताई। बेन स्टोक्स ने बताया कि उनकी टीम को आयरलैंड के खिलाफ मिली हार ने इसलिए तत्पर कर दिया की वह किसी भी हालत में यह खिताब जीते।
बेन स्टोक्स ने कहा की ” आयरलैंड के खिलाफ हमें टूर्नामेंट के शुरू में ही मिल गई थी। हमें इस हार से उबर कर आगे बढ़ना था। आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में मिली इस हार का बोझ आगे नहीं ले जा सकत थे। वह हमारी थोड़ी सी चूक थी और आयरलैंड को श्रेय जाता है जिसने हमें हराया लेकिन हमारी टीम अपनी गलतियों से सबक ली है और उनसे प्रभावित नहीं होते हुए यह खिताब जीता।