ओडीआई विश्वकप से ठीक पहले इंग्लैंड को पीछले ओडीआई विश्वकप में खिताब जीतने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के तगड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आतिशी पारी खेल डाली और विश्वकप से पहले सभी टीमों को चेतावनी सी दे डाली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे ओडीआई में बेन स्टोक्स ने आज सिर्फ 125 गेंदों में 15 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए आतिशी 182 रनो की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 369 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया है।
बेन स्टोक्स जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद एक बार फिर विश्वकप को ध्यान में रखते हुए वापसी की है ने सभी टीमों को अपने इस प्रदर्शन से चेतावनी सी दे डाली है को वह अगले महीने भारत में होने वाले ओडीआई के लिए तैयार रहे क्योंकि वो भारत में धूम मचाने वाले है।
ऐसे में फैंस भी बेन स्टोक्स जैसे तगड़े खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना चाहते हैं। वही बेन स्टोक्स ने आज शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए यह पारी अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित की और सभी का दिल जीता। वही बेन स्टोक्स के अलावा डेविड मालान ने भी 96 रनो की पारी खेली। अब देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौन जीत दर्ज करता है।
