पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अभी एक काफी बड़ा लम्हा आया है क्यूंकि अभी इंग्लैंड की टीम काकी समय के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है जहां उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये कुल 3 मुकाबलो की सीरीज होने वाली है जो कि एक इतिहासिक सीरीज होने वाली है।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम का इस सीरीज में नेतृत्व कर रहे है जो अभी हाल ही में टीम के कप्तान बने है जब टीम के पूर्व कप्तान जो रुट ने अपने पद से उन्होंने अभी हाल ही में इस्तीफा दिया था। अभी तक बेन स्टोक्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी दरियादिली दिखाई है और उन्होंने ये घोषणा की है वो इस सीरीज के अपने पूरे मैच फ़ीज़ को पाकिस्तान में आये बाढ़ से ग्रषित लोगो के बचाब कार्य मे दान कर देंगे जोकि काफी बड़ी बात है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी और उन्होंने ये काफी बड़ी घोषणा की है जो कि अभी सभी लोग के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी लोग बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ कर रहे है क्यूंकि उनके ये काम काफी बड़ा काम है।
उन्होंने ये कहा कि “खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि क्रिकेट से परे कुछ वापस देना ही सही है. मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान फ्लड के लिए दान करूंगा. उम्मीद है कि यह डोनेशन पाकिस्तान में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा।”
