आईपीएल का दूसरा दिन क्रिकेट प्रेमियो के लिए काफी अच्छा रहा जहा दुसरे दिन कुल दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन को एक रोमांचक मुकाबले में सिकस्थ दी जहा मैच अंतिम ओवरो में पहुँच गया था।
दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमे बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 206 का विशाल लक्ष्य दे दिया जिसमे उनके नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस का सबसे बड़ा योगदान था जिन्होंने 57 गेंदों में 88 रनो की धुमादार पारी खेली।
पंजाब किंग्स ने चेज़ की धमाकेदार तरीके से करी जा पर उन्होंने पहले 6 ओवरो में बिना विकेट खोए 63 रन जोड़ दिए थे और जब पहला विकेट विकेट गिरा तो भनुका राजपक्षा आए और उन्होंने तबरतोर बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी हसरंगा की जम कर पिटाई करी।
इसी को लेकर उन्होंने कहा की वो हसरंगा के टीममेट हैं और यो उन्हे अच्छे से जानते हैं और उनके साथ बहुत क्रिकेट खेली हैं। शिखर ने कहा की आप तेज ही खेलो चाहे में सेट नही था तो भी और हसरंगा के साथ 4-5 साथ खेलना का मैंने उपयोग करा।
हसरंगा और भनुका राजपक्षा श्रीलंका के लिए काफी समय से एक साथ खेलते ही आ रहे हैं और कई बार मिलकर श्रीलंका को जीत दिलाई हैं। दोनो एक दूसरे को काफी एक तरीके से जानते हैं और दोनो एक दूसरे के गेम को अच्छे से समझते हैं।
