भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है और आज टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहला टी20 भारतीय टीम ने धमाकेदार क्रिकेट खेलकर 50 रनो से अपने नाम कर लिया। इंडियन टीम ने पहले मैच मे अपना गज़ब दबदबा दिखाया।
दूसरे टी20 मे टेस्ट खिलाड़ी भी आगए थे और इसी कारण टीम मे कई सारे बदलाब भी देखने को मिले। टीम ने इस मैच मे चार बदलाब किए और कोहली, जडेजा, पंत और बुमराह ने टीम मे वापसी करी। इस मैच मे इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
टीम इंडिया की शुरुवात ठीक हुई जहाँ पॉवरप्ले मे एक विकेट खो कर 61 रन बना दिए थे मगर फिर टीम ने कुछ विकेट खो दिए लेकिन जडेजा ने फिर एक कमाल की पारी खेली और अपने 29 गेंदों पर 46 रनो की पारी से टीम को 170 के स्कोर तक पहुँचा दिया।
इसके बाद भारतीय टीम ने भी लाजवाब गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड के बल्लेबाज कभी भी मैच मे अपना कमाल दिखा नही पाए क्यूंकि लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए और बुमराह और चहल ने 2-2 वीकेटे चटकाई।
भुवनेश्वर कुमार हाल मे कमाल के फॉर्म में है और उन्होंने दोनो ही मुकाबलो मे कमाल की गेंदबाज़ी करी है। इस मैच मे भी उन्होंने मात्र 15 रन देकर बटलर, रॉय और ग्लीसन को आउट किया। इसी मैच मे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। वो टी20 इंटरनेशनल के पॉवरप्ले मे 500 डॉट गेंद डालने वाले पहले बल्लेबाज़ बने है। वो लगातार अपना खेल सुधारते जा रहे है और वर्ल्ड कप के लिए वो टीम के काफी अहम खिलाड़ी बन सकते है।
