टाटा आईपीएल तो ख़त्म हो चुका है मगर इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी अभी भी उसी मोड में मैच खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड मिलर का भी नाम शामिल है।
टाटा आईपीएल में डेविड मिलर गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा हैं। अभी चल रही भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में भी डेविड मिलर ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की थी और अपनी टीम को जीत तक ले गए थे।
उस मैच में डेविड मिलर ने मात्र 31 गेंदों में 64 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में जब भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से यह पूछा गया कि डेविड मिलर के खिलाफ टीम इंडिया के क्या प्लान्स हैं तो भुवनेश्वर कुमार इस सवाल पर हंसे और फिर एक मजेदार जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि डेविड मिलर बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना वाकई एक मुश्किल चुनौती है इसलिए मैं तो चाहूंगा कि साउथ अफ्रीका उन्हें ड्रॉप ही कर दे।
भुवनेश्वर के इस जवाब के बाद वहां मौजूद कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह आईपीएल से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किए जा रहे हैं और हम सब इस बात से परिचित हैं कि वह बल्ले क्या कर सकते हैं।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने यह भी माना कि पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज उम्मीद के लायक प्रदर्शन नहीं कर सके और आज की मैच में वे वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।
